Two thieves tonsured, paraded by villagers for stealing cattle. Accusation Of Theft People Shave Head Accused . Two thieves were tonsured and paraded on allegations of stealing cattle in Uttar Pradesh’s Ballia on Wednesday. Two cow thieves were tonsured and paraded with a placard carrying the word 'gai chor' at Rasda village of Uttar Pradesh's Ballia district on Monday .
तस्वीरों में तख्ती पर जो लिखा है उसे देखकर आप समझ गए होंगे की घटना क्या है... उत्तर प्रदेश के बलिया की ये गाय चोर हैं जिनकी सरेआम गांव के लोगों ने पिटाई कर दी.... गाय चोरी के आरोप में पकड़ाए गए युवकों का सिर मुंडाकर शहर में घुमाया गया.... घटना जिले के रसड़ा इलाके की है.... रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाथबाबा मठिया के पास से गाय चोरी कर गाजीपुर की ओर जा रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया... इसके बाद जमकर पिटाई की... इतने पर भी लोगों का जी नहीं भरा तो युवकों का सिर मुंडवा दिया... मुंडे हुए सिर पर चूना व गर्दन में टायर बांधा। युवकों के गले में तख्ती टांगी जिसमें लिखा था- 'हम गाय चोर हैं'... युवकों के हाथ बांधे और फिर उन्हें शहर में घुमाया... पुलिस ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज की है.... गाय चोरी या तस्करी के नाम पर अक्सर लोगों के पिटने की खबर आम है.. खैर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवकों को गांव के लोगों के चुंगल से आजाद कर दिया है और पूछताछ कर रही है...